IELTS में 7 बैंड लेने वाली लड़की ने बजाया लड़के वालों का 'बाजा', मामला जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2023 - 02:28 PM (IST)

मलेरकोटला : विदेशों की चकाचौंध और डॉलरों की चमक ने आज के समय में पंजाब की युवा पीढ़ी में वैध-अवैध ढंग से बाहर के देशों में जाने का रुझान इस हद तक बढ़ा दिया है कि शादी जैसी पवित्र रस्म भी महज एक दिखावे की मोहताज बन कर रह गई है। आए दिन इन सौदेबाजियों के चलते हजारों ही लड़के-लड़कियों के भविष्य बर्बाद हो रहे हैं। ऐसी ही घटना पास के गांव बनभौरा में देखने को मिली, जहां आकाशदीप सिंह नाम के युवक ने आईलेट्स में 7 बैंड लेकर पास लड़की से शादी करवा ली और वह कनाडा भी चला गया पर बाद में कनाडा रहती लड़की ने आकाशदीप को अपना पति ही मानने से साफ ना करते हुए उसे अपने पास रखने से इंकार कर दिया।      

यह सारी घटना उसने अपने परिवार को सुनाई तो आगे से आकाशदीप के पिता सुखजिंदर सिंह द्वारा अपनी बहू और समधी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया। इस संबंध में जानकाती देते हुए ए.एस.आई. सोहन लाल ने बताया कि सुखजिंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी बनभौरा द्वारा एस.एस.पी. मलेरकोटला को शिकायत दी गई थी, जिस पर अमरगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कनाडा रहती दमनप्रीत कौर और रोज एवेन्यू मलेरकोटला में रहते उसके पिता अरिजीत सिंह के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash