23 वर्षीय युवती को पहले हुआ डेंगू फिर रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, उपचार दौरान हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 03:35 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): गत रात्रि लाइनपार क्षेत्र निवासी एक युवा युवती की कोरोना संक्रमण के चलते चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले यह युवती डेंगू पॉजिटिव भी आई थी। नगर में कोरोना के साथ साथ क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। आज दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा समाज सेवी संस्था के सहयोग से मृतका के शव का शिवपुरी में अंतिम संस्कार किया गया। जिक्रयोग है कि 23 वर्षीय युवती के मौत के साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 16 हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन पार क्षेत्र आर्य नगर निवासी करीब 23 वर्ष की युवती को करीब एक सप्ताह पहले डेंगू होने पर ईलाज के लिए फरीदकोट भर्ती करवाया गया था जहां दो दिनों तक उसका ईलाज चला लेकिन वहां पर भी उसकी हालत में सुधार न होने पर चंडीगढ के पीजीआई ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उसका कोरोना टैस्ट करवाया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली, जिसके बाद पीजीआई में उसका डेंगू व कोरोना का ईलाज चला लेकिन गत रात्रि उसकी मौत हो गई। देर रात्रि उसका शव पूरी सतर्कता के साथ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया। आज सुबह स्वास्थ्य कर्मचारियों टहल सिंह, भरत सेठी व उनकी टीम ने पीपी किटें पहनकर नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से पारिवारिक सदस्य की उपस्थिति में फाजिल्का रोड स्थित नानकसर शिवपुरी में अंतिम संस्कार कर दिया।

Mohit