4 वर्षीय बच्ची अचानक से लापता, माता-पिता के फूले हाथ-पांव
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 05:28 PM (IST)
भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर में आज दोपहर अचानक लापता हुई प्रवासी परिवार की 4 वर्षीय बच्ची को स्थानीय पुलिस ने एक घंटे के भीतर ही ढूंढकर उसके माता-पिता को सौंप दिया। इस संबंध में स्थानीय पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक राजिन्दर सिंह व हेड कांस्टेबल रामपाल सिंह ने बताया कि आज दोपहर यू.पी. निवासी भुवनेश कुमार और उसकी पत्नी रेखा रानी, जो बहुत चिंतित थे, ने पुलिस को बताया कि उनकी 4 वर्षीय बेटी दीप्ति कुमारी अचानक लापता हो गई है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह आज अपनी बेटी के साथ एक रिश्तेदार से मिलने यहां आये थे और जब वह अपने रिश्तेदार के घर बैठे थे, तभी उनकी बेटी बिना बताए अचानक कहीं चली गयी। उन्होंने घर के आसपास काफी तलाश की लेकिन लड़की नहीं मिली जिसके बाद दोनों पुलिस अधिकारियों ने तुरंत शहर में लड़की की तलाश शुरू कर दी और एक घंटे के भीतर पुलिस ने लड़की को स्थानीय नए बस स्टैंड के पास से ढूंढ निकाला और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया। लड़की को पाकर बेहद खुश हुए माता-पिता ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here