Fake ID बना लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर इंस्टाग्राम पर की वायरल, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 04:37 PM (IST)

जीरा : एक परिवार को बदनाम करने के लिए उनकी बेटी की गलत तस्वीरें तैयार कर फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. बना कर तस्वीर वायरल करने के आरोप में थाना मक्खू की पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए सहायक इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी राजदीप सिंह उर्फ बंटी पुत्र हरदेव सिंह और अर्शदीप उर्फ आशु पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी बाघा पुराना ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आई.डी. बना कर उसे और उसके पति को बदनाम करने की नीयत से उनकी बेटी की स्कूल के आई.डी. कार्ड पर लगी फोटो से कंप्यूटर पर छेड़छाड़ कर उसे कविश नाम के लड़के से जोड़कर इंटरनेट पर वायरल कर दी। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here