12 वर्ष की बच्ची के पेट से निकला बालों का गुछा, डाॅक्टर हुए हैरान

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 10:22 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): विर्क अस्पताल फगवाड़ा के लैपरोसकोपिक सर्जन डा.जसजीत सिंह विर्क ने एक 12 वर्ष की बच्ची के पेट का हतप्रभ करने वाला अपनी तरह का प्रथम एवं सफल आप्रेशन करके 2.7 किलोग्राम वजन का भारी भरकम बालों का गुछा निकाला है। बच्ची की सिर के बाल खाने की बुरी आदत से अन्जान माता-पिता उसके पेट दर्द की शिकायत से परेशान थे। डा. विर्क ने बताया कि बच्ची के पेट की स्कैनिंग से बालों का गु‘छा होने का पता चला। जिस पर आप्रेशन किया तो 2.7 किलोग्राम बालों का गुछा बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि यह फगवाड़ा में इस तरह का प्रथम आप्रेशन है। 

बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा वह पूरी तरह से स्वस्थ है। डा. विर्क के अनुसार इस तरह के केस बहुत ही कम देखने को मिलते हैं लेकिन छोटे बच्चों की बाल खाने की आदत खतरनाक सिद्ध हो सकती है इसलिए माता-पिता को हमेशा चौकस रहना चाहिए ताकि उनका बच्चा अन्जाने में बाल खाने की आदत का शिकार होकर मुसीबत मोल न ले।

Mohit