पंजाब के इस School की छात्राएं पेपर न देने को मजबूर, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 12:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क: संगरूर से सीनियर सैकेंडरी स्कूल खनौरी मंडी की 12वीं की छात्राएं धरने पर बैठी हुई है। उनकी मांग है कि उनका परीक्षा केंद्र नजदीक बनाया जाए। 12वीं की छात्राओं ने कहा कि उनका परीक्षा केंद्र उनके घर से 70 किलोमीटर दूर बनाया गया हैं जहां जाने के लिए  उन्हें 3 बसें बदलनी होंगी। 11 बजे उनका पेपर शुरू होगा जिसके चलते वह साधन के अभाव में पूरे समय पर परीक्षा देने नहीं पहुंच सकतीं। परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण बच्चों का गुस्सा फूट कर सामने आया है।  
 
कुछ छात्राओं का कहना है कि वह गरीब घर से हैं। वे  साधन का इंतजाम भी नहीं कर सकतीं। लगभग 350 बच्चे हैं। अगर 20 बसें भी जाएं तब भी वह नहीं पहुंच सकतीं। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। छात्राओं ने कहा कि उनका परीक्षा केंद्र प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं बना है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि प्रोटोकॉल के अनुसार उनका परीक्षा केंद्र 12 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाए। 

धरने पर बैठी छात्राओं ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती। उनकी समस्या का हल नहीं करती है, उनका सेंटर नहीं बदलती है तो वह पेपर नहीं देगी। वहीं स्कूल के एक अध्यापक का कहना है कि मार्च 2024 की परीक्षा होनी है। 8वीं, 10वीं व 12वीं की 344 विद्यार्थी हैं। स्कूल की ओर जब परीक्षा फार्म भरा गया था तो उसमें 5 ऑप्शन थी जिसकी हिदायतों अनुसार परीक्षा केंद्र भरे थे लेकिन बोर्ड की ओर से उनके स्कूल का परीक्षा केंद्र सरकारी मेरिटोरियस सीनियर सैकेंडरी स्कूल घावदा  जो 70 किलोमीटर की दूरी पर  है वहां बनाया है जहां लड़कियों का जाना मुश्किल है। वहीं उक्त टीचर ने कहा कि उन्होंने एक टीचर पहले दिसंबर व फिर जनवरी महीने में भेजा और लिखती समस्याएं बोर्ड को बताई। लंबे इंतजार के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। सीनियर सैकेंडरी स्कूल खनौरी मंडी की छात्राओं की मांग है कि उनका सेंटर नजदीक बनाया जाए और ताकि वे बिना किसी मुश्किल के परीक्षा दे सकें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila