Boyfriend का तलाक करवाने ज्योतिष के पास पहुंची युवती, मच गया ऐसा बवाल कि...
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 01:23 PM (IST)

जालंधर : नकोदर में एक युवती द्वारा ज्योतिषी पर अश्लील हरकतों के आरोप लगाने के बाद बस स्टैंड पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि ऑटो और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और युवती को थाने ले गए। थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह के अनुसार, शिकायत खन्ना निवासी युवती ने दर्ज करवाई है। युवती का कहना है कि वह नकोदर के धार्मिक स्थल पर माथा टेकने आई थी। इसी दौरान उसने ज्योतिषी का बोर्ड देखा और उससे अपने भविष्य के बारे में चर्चा करने पहुंच गई। बातचीत में उसने ज्योतिषी को अपनी निजी परेशानी बताई। वह चाहती थी कि उसके ब्वॉयफेंड का तलाक हो जाए और वह उसके पास वापिस आ जाए।
युवती का आरोप है कि ज्योतिषी ने समस्या का समाधान करने का झांसा देकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। जब युवती ने विरोध किया तो वह रोती हुई दुकान से निकल गई। घटना तब लोगों के सामने आई जब ज्योतिषी युवती के पीछे-पीछे बस स्टैंड तक पहुंच गया और उसे वापस दुकान चलने के लिए मनाने लगा। युवती ने मना किया तो वहां हंगामा शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ते देख ऑटो और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी इकट्ठा हो गए। यूनियन के हस्तक्षेप के बाद युवती को थाने ले जाया गया, जबकि ज्योतिषी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here