कोठी में काम करती लड़की को इस हालत में देख परिवार के उड़े होश, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 05:41 PM (IST)

अमृतसर (गुरप्रीत) : अमृतसर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 18 वर्षीय प्रवासी लड़की गीता ने एक कोठी में काम करते हुए अचानक फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। गीता पिछले दो सालों से उस कोठी में काम कर रही थी। जब परिवार को इसकी सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। परिवार वालों ने दावा किया कि लड़की के हाथ-पैर जले हुए थे, जिससे उन्हें शक है कि उसे करंट लगाकर मारा गया है।
मृतक लड़की के परिवार ने कोठी मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से न्याय की मांग की। उनका कहना है कि उनकी बेटी की मौत साधारण नहीं है, बल्कि उसे जानबूझकर मारा गया है। इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here