गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करने की मिली सजा, अपनी ही 13 साल की बहन का करना पड़ा निकाह

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 11:12 AM (IST)

गुरदासपुर/पाकिस्तान: एक प्रेमी को प्रेमिका से मोबाइल पर बात करने के बदले अपनी 13 वर्षीय बहन का निकाह अपनी प्रेमिका के 22 वर्षीय भाई के साथ करवाना पड़ा। पाकिस्तान के स्वैत इलाके के गांव रमित में बीते दिनों एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय बेटी रश्मि को किसी से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा। जिस नौजवान से उसकी बेटी बात कर रही थी, वह गांव का ही रहने वाला नौजवान हबीब-उल-नबी था।

लड़की के पिता ने इसकी शिकायत गांव के प्रमुख लोगों से की। इस पर गांव में जिगरा (धार्मिक पंचायत) धार्मिक नेता फजल रबी की अगुवाई में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद पहले तो हबीब-उल-नबी का निकाह रश्मि से करवाया गया परंतु हबीब-उल-नबी को सजा के रूप में उसकी 13 वर्षीय बहन का निकाह रश्मि के 22 वर्षीय भाई के साथ भी कर दिया गया। जब पुलिस को इस अवैध जिगरा का पता चला तो उसने तुरंत कार्रवाई कर जिगरा में शामिल फजल रबी सहित जरनोश, अब्दुल रशीद, साहिब जादा, शहजाद गुल, इब्राहिम, गुलाम हसन व रहमत अली को हिरासत में ले लिया।

Content Writer

Tania pathak