लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसा ऐसे बनाती थी शिकार, चढ़ी पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 10:01 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : एस.ए.एस नगर की स्टेट क्राइम यूनिट की टीम ने आज थाना सलेम टाबरी इलाके में रहने वाली 2 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले सम्बंधी जानकारी देते स्टेट क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर हरदीप सिंह, इंस्पेक्टर परमजीत कौर ने बताया कि 8 अगस्त 2023 को एस.ए.एस नगर में स्टेट क्राइम में पुलिस ने युवती विरोनिका पुत्री करण आदिया निवासी अशोक नगर, सलेम टाबरी व कशिश उप्पल उर्फ सोफिया उप्पल पुत्री संजीव कुमार निवासी कूचा पंडित बहेली राम पुराना बाजार के खिलाफ साजिश तहत धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें:  Loksabha Election: दिल्ली से कटा Hans Raj Hans का टिकट, बड़ा दांव खेलने की तैयारी में BJP

स्टेट क्राइम यूनिट कई महीनों से उक्त दोनों युवतियों की तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों युवतियां हनी ट्रेप जैसे लोगों को पहले अपने जाल में फंसाती थी और फिर बाद में लोगों के खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायतें दर्ज करवा कर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी। उक्त दोनों युवतियां पिछले कई सालों से कई लोगों को अपने हुसन के जाल में फंसा कर पैसे वसूल कर चुकी है। इसी के चलते उक्त दोनों युवतियों की शिकायत आने के बाद मामला दर्ज किया गया था लेकिन यह दोनों युवतियां पुलिस के हाथ नहीं लग रही थी। आज उनको मुखबिर खास ने सूचना दी कि यह सलेम टाबरी इलाके में घूम रही है। जिस पर पुलिस टीम ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार करके एस.ए.एस नगर ले जाया जा रहा है। आगे की पूछताछ वहां जाकर की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini