GLADA ने अवैध रूप से बन रही 5 कालोनियों के खिलाफ लिया Action
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 02:55 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : ग्लाडा द्वारा महानगर के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से बन रही 5 कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए डी.टी.पी. मुकेश चड्ढा ने बताया कि सरकार की पॉलिसी के मुताबिक मार्च 2018 के बाद अवैध रूप से बनी कालोनियों को रेगुलर नहीं किया जा सकता है, जिसके बाद बनने वाली कालोनियों के लिए ग्लाडा से मंजूरी लेना जरूरी है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा अभी भी अवैध रूप से कालोनियों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे नियमों के उल्लंघन के साथ रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है।
इनमें ताजपुर रोड, भामियां, भोलापुर, कुलीएवाल में स्थित 5 कालोनियां शामिल हैं। इन कालोनियों के मालिकों को मंजूरी लेने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं, जिसके बावजूद कालोनी मालिकों द्वारा निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। इस संबंधी आला अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को अवैध कालोनियों में बनी सड़कें, मकान, वाटर सप्लाई लाइन व स्ट्रीट लाइट के खंबे तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस दौरान किसी विरोध से निपटने के लिए पुलिस फोर्स की मदद ली गई।
पुलिस केस दर्ज करवाने के साथ रजिस्ट्री व बिजली कनेक्शन पर रोक लगाने की होगी सिफारिश
ग्लाडा के सी.ए सागर सेतिया ने कहा कि जिन पुरानी बनी हुई अवैध कालोनियों के मालिकों द्वारा रेगुलर करने के लिए अप्लाई नहीं किया या फिर पूरी फीस जमा नहीं करवाई गई और जो बिना मंजूरी के नई कालोनियों का निर्माण किया जा रहा है, उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाने के साथ रजिस्ट्री व बिजली कनेक्शन पर रोक लगाने की सिफारिश की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here