विजिलेंस की राडार पर GNDU के वी.सी., CM मान ने दिया यह आदेश

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 03:55 PM (IST)

अमृतसर ( ममता): गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों सहित विभिन्न पदों पर नियमों को ताक पर रखकर की गई नियुक्तियों की शिकायत के आधार पर  जी.एन.डी.यू. टीचिंग एसोसिएशन की मांग पर विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है । यह जांच विजिलेंस द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आदेशों पर शुरू हुई है। जी.एन.डी.यू . सूत्रों के अनुसार मुख्य रुप से विजिलेंस के राडार पर जी.एन.डी.यू. के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ जसपाल सिंह संधू है।
 
पंजाब सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो के आई .जी मनमोहन सिंह को कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी। इस संबंध में विजिलेंस की टीम आज सुबह ही यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी जिससे पूरी यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में हलचल देखने को मिली, लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस संबंध में कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं था।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की टीचिंग एसोसिएशन ने कुछ समय पहले भरी गई पोस्टों पर सवाल उठाए थे।  सीनियर अध्यापकों को नजरअंदाज करते हुए सीनियर पोस्टों पर वी.सी. द्वारा अपने चहेते ऐसे अधिकारी बिठाए गए, जो पी.एचडी. भी नहीं थे।

वी.सी. की योग्यता पर भी सवाल उठाया

टीचिंग एसोसिएशन ने इससे पहले  डॉ. जसपाल संधू की योग्यता पर भी सवाल उठाए थे। टीचिंग एसोसिएशन का आरोप है कि डॉ. संधू को वी.सी. पद पर बिठाने से पहले कई सीनियर अध्यापकों को नजरअंदाज किया गया जिसकी जांच जरूरी है। डॉ. जसपाल सिंह ने साल 2017 में वी.सी. का पद संभाला था। उनसे पहले वाइस चांसलर रहे डॉ. अजायब सिंह बराड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्यपाल वी.पी. सिंह  बदनौर ने पंजाब सरकार की सिफारिश पर  इस पद पर बिठाया था। 2020 में उनका टेन्योर खत्म हो जाने के बाद उन्हें दोबारा से 3 साल की एक्सटेंशन दी गई थी।

इसके इलावा टीचिंग एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एवं डीन अकादमिक की नियुक्तियों पर भी सवाल उठाते हुए इन पर विभिन्न तरह की धांधलीयों के भी गंभीर आरोप लगाए। फिलहाल आज से शुरू हुई जांच को लेकर कई तरह के क्यास लग रहे हैं। विजिलेंस की जांच कितना सच सामने लाती है यह आने वाला समय ही बताएगा

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila