पशुओं के तबेले को लगी आग, 45 बकरियां मरीं

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 03:29 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब/साहनेवाल (टक्कर/जगरूप): हलका साहनेवाल के अधीन आते गांव जसपालों में गत रात पशुओं के तबेले को आग लगने से लगभग 45 बकरियां झुलस कर मर गईं। पशु मालिक मुहम्मद नजीर ने बताया कि वह बकरियों का पालन-पोषण करके अपने परिवार का गुजारा करता है और गत रात भी उसने अपनी करीब 45 बकरियां ठंड से बचाने के लिए तबेले में बांधी हुई थीं। अचानक करीब 2.30 बजे उस तबेले से आग की लपटें निकलने लग पड़ीं और आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सभी बकरियां और उनके बच्चे आग में झुलस कर मर गए। 10 अन्य बकरियां जो दूसरे तबेले में थीं, वो बच गईं। 

आग लगने के स्पष्ट कारणों का तो पता नहीं चल पाया, परंतु संदेह है कि पशुओं के तबेले में जो बल्ब था, उससे ही आग लगी होगी। मुहम्मद ने बताया कि उसके 8 नाबालिग बच्चे हैं। इस घटना से उसका करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उसने बताया कि परिवार के पालन पोषण का जरिया यह बकरियां ही थीं जो आग की भेंट चढ़ गईं। पीड़ित ने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। सूचना मिलते ही मत्तेवाड़ा पुलिस चौंकी इंचार्ज गुरचरनजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News