करतारपुर साहिब लंगर ले जाने पर रोक सिख परम्पराओं का उल्लंघन: लौंगोवाल

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 08:36 PM (IST)

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को खाने-पीने का सामान ले जाने पर लगाई गई रोक को सिख परम्पराओं के खिलाफ और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। भाई लौंगोवाल ने कहा कि यह संगत की धार्मिक भावनायों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि संगतें गुरु साहब के सत्कार और लंगर की महानता के मद्देनजर रसद भेंट करती हैं। लंगरों में सेवा करना सिख रवायत है, लेकिन हैरानी की बात है कि करतारपुर साहिब जाने वाली संगतों को रसद ले जाने से रोका जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि चैकिंग और स्कैनिंग के बहाने ऐसा करना तर्कसंगत नहीं है। शिरोमणि समिति प्रधान ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी ने लंगर की रवायत कायम की थी और गुरू साहिब के ही पवित्र स्थान के दर्शनों के लिए जाने वाली संगतों को लंगर सेवाओं से रोकना गुरु साहब के सिद्धांत का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह मामला संगत की आस्था के साथ जुड़ा हुआ है जिसके लिए भारत और पाकिस्तान की सरकारें इस तरफ विशेष ध्यान दें।

Mohit