काबुल में अगवा सिख बच्ची के मामले में विदेश मंत्रालय तक करेंगे पहुंच : लौंगोवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 01:44 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश) : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा साहिब में अपनी मां के साथ रहने वाली 14 वर्षीय सिख लड़की सलमीत कौर के अपहरण के मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी विदेश मंत्रालय का दरवाजा खटखटाएगी और  मामले को सुलझाने के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से संपर्क किया गया है। ये विचार शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए।

सोमवार को तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक होने उपरांत भाई लौंगोवाल ने कहा कि कुछ माह पहले गुरुद्वारा पर हुए आतंकी हमले में बड़ी संख्या में सिख शहीद हो गए थे और अब उक्त सिख लड़की का अपहरण सिखों पर सीधा हमला है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक हुए जहां प्रबंधकों ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस दौरान जगसीर सिंह मांगेआना, बाबा बूटा सिंह गुरथड़ी, भाई मोहन सिंह बंगी, भाई गुरप्रीत सिंह झब्बर, जत्थे. गुरतेज सिंह ढड्डे, बीबी जोगिन्द्र कौर सभी सदस्य शिरोमणि कमेटी, भाई परमजीत सिंह मैनेजर तख्त साहिब आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News