पाकिस्तान में 73 वर्ष बाद गुरूद्वारा खोलने पर संगत में खुशी की लहर: भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 03:14 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने पाकिस्तान के राज्य बलोचिस्तान की राजधानी कोईटा में 73 वर्षों बाद गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा संगत के लिए खोलने पर खुशी जाहिर की है। 

भाई लौंगोवाल ने कहा कि गुरू नानक नाम लेवा संगत को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंदर भारी संख्या में गुरूद्वारा साहिबान मौजूद है, जिनमें से कई गुरू घर देश बंटवारे उपरंत बंद कर दिए गए थे। संगतों की मांग पर गुरूद्वारा साहिब फिर से संगत अर्पण करना संगत की धार्मिक भावनाओं की तर्जमानी है। इससे संगत गुरू घर में नतमस्तक होकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर सकेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News