अमेरिकी जेल में बंद सिखों के बचाव के लिए केंद्र प्रयास करे : लौंगोवाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 03:54 PM (IST)

अमृतसरः शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने गुरूवार को केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि वह अमरीका की ओरेगॉन जेल में बंद भारतीयों के बचाव के लिए अमेरिका सरकार से बात करे। 

भाई लौंगोवाल ने यहां जारी वयान में कहा कि अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीयों को ओरेगॉन जेल में बंद किया गया है जिनमें से अधिकतर सिख हैं। उन्होने कहा कि जेल में इन लोगों पर अमानवीय अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि जेल में हो रहे अमानवीय अत्याचार का वीडियो सामने आया है। उन्होने कहा कि किसी भी देश का कानून जेल बंदियों पर अमानवीय अत्याचार की इजाकात नहीं देता। 

उन्होने कहा कि ओरेगॉन के डेमोक्रेटिक संसद सदस्यों ने जेल का दौरा करने उपरांत इस बात की पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होने अमेरिका की गुरुद्वारा समितियों को भी कोल में बंद इन सिखों की मदद करने की अपील की है। K;

Vatika