ब्रह्मपुरा पर लौंगोवाल का निशाना, कहा- 'सत्ता का सुख भोग दिखाई दिया SGPC का सियासीकरण'

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 01:32 PM (IST)

लहरागागाः करतारपुर कॉरिडोर पर  हो रही राजनीति और एस.जी.पी.सी. के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि यह दोनों देशों का धार्मिक मामला है और हमें धार्मिक तौर पर ही इसमें अपना योगदान देना चाहिए ना कि इस पर राजनीति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं वह राजनीतिक लोग हैं और हम धार्मिक लोग हैं और धार्मिक बात करेंगे।

लोंगोवाल लहरागागा में एक धार्मिक समागम में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा की तरफ से नर्इ पार्टी बनाए जाने के ऐलान और एस.जी.पी.सी. का सियासीकरण के दिए बयान पर कहा कि एस.जी.पी.सी. का कोई सियासीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब ब्रह्मपुरा अकाली दल में थे, तब उन्हें कुछ ऐसा नहीं लगा। अब जब अकाली दल छोड़ दिया है तो वह ऐसे बयान दे रहे हैं। 

वहीं चावला के साथ पाकिस्तान में हुई फोटो वायरल पर लोंगोंवाल ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं कई लोग मेरे साथ फोटो खिंचवा लेते हैं, जिनको मैं जानता भी नहीं होता। जानबुझ कर इस मामले को राजनीतिक रंग देने के लिए फोटो वायरल की जा रही है। 


 

Vatika