गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने इन पार्टियों पर जताई अपनी नाराजगी

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 12:07 PM (IST)

लहराबागा (गर्ग) : शिरोमणि अकाली दल (बादल) की ओर विधानसभा हलका लहराबागा से भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल को उम्मीदवार घोषित करने के तुरंत बाद, भाई लोंगोवाल ने लहरा, मूनक और खनौरी मंडियों का दौरा करते हुए अकाली दल (सयुंक्त) और कांग्रेस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। 

उन्होंने कहा कि ढींडसा ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया है, ऐसे में ढींडसा से क्षेत्र के कल्याण की उम्मीद नहीं की जा सकती, दूसरी तरफ कांग्रेस हमेशा से ही पंजाब और किसान विरोधी पार्टी रही है। शिरोमणि अकाली दल (बादल) एकमात्र पंजाब और पंथ के अनुकूल पार्टी है।

इस मौके पर पंजाब एग्रो के पूर्व वाइस चेयरमैन सतपाल सिंगला, जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह खाई, कौंसलर कपलास तायिल, यूथ लीडर आशु जिंदल, जगविंदर सिंह, सतपाल सिंह लहरा, नगर अध्यक्ष दविंदर कुमार नीतू सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरे के दौरान लहरबागा पहुंचने पर पार्टी नेताओं तथा वर्करों ने भाई लौंगोवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया और  हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News