गुरुद्वारों में लंगर पर पाबंदी की भाई लौंगोवाल ने की निंदा

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 05:12 PM (IST)

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने सरकार की तरफ से आठ जून से धार्मिक स्थान खोलने सम्बन्धित जारी किए दिशा निर्देशों में लंगर और प्रसाद की मनाही पर शनिवार को नाराजगी प्रकट करते हुए सरकार से इसपर पुनर्विचार करने की मांग की। भाई लौंगोवाल ने कहा कि लंगर और कड़ाह प्रसाद गुरुद्वारा साहब की मर्यादा का अहम अंग है, जिस पर मनाही जायज नहीं है। 

उन्होंने कहा कि गुरूघरों से तो कोरोना दौरान भी जरूरतमंदों के लिए लंगर सेवा की जाती रही है। सरकार और सेहत विभाग के निर्देशों अनुसार ही यह सेवा जारी रही, परंतु अब सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों में लंगर और प्रसाद की मनाही की बात कही जा रही है। एसजीपीसी प्रधान ने कहा कि गुरूद्वारों में लंगर के समय पूरी तरह साफ सफाई रखी जाती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाता है। उन्होने सराकर से मांग की है कि लंगर और कड़ाह प्रसाद की मनाही के फैसले बारे पुन: विचार किया जाए।

Mohit