पाकिस्तान की तरफ से श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए लगाई फीस जायज नहीं : लौंगोवाल

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 02:08 PM (IST)

अमृतसर (दीपक): भारत सरकार की तरफ से 312 सिखों के नाम काली सूची में से हटाने का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का प्रशंसनीय फैसला है। इसके साथ विदेशों में लंबे समय से रह रहे सिखों को अपने देश आने का रास्ता साफ हो गया है। लौंगोवाल ने कहा कि शिरोमणि कमेटी की तरफ से पिछले लंबे समय से यह मांग की जा रही थी। 

 इसी दौरान भाई लौंगोवाल ने श्री करतारपुर साहिब के रास्ते पाकिस्तान स्थित श्री गुरु नानक देव जी के साथ संबंधित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के दर्शन करने वाली संगतों पर पाकिस्तान सरकार की तरफ से 20 डालर की लगाई जा रही फीस माफ करने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि यह फीस जायज नहीं है। श्रद्धालुओं को बिना किसी फीस के अपने पवित्र स्थान के दर्शनों की इजाजत दी जानी चाहिए। भाई लौंगोवाल ने भारत सरकार से अपील की कि यह फीस हटाने के लिए पाकिस्तान सरकार को कहे।

Vatika