Facebook पर लाइव होकर हरसिमरत बादल ने बताया मास्क बनाने का तरीका

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 12:52 PM (IST)

बठिंडाः कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने वीडियो के जरिए मास्क बनाने का तरीका बताया।  जानकारी के अनुसार हरसिमरत कौर बादल पिछले कई दिनों से लोगों को कोरोना के खिलाफ सचेत कर रही हैं।

फेसबुक पर लाइव होते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय मार्केट में मास्क का काफी संकट देखने को मिल रहा है। वहीं अब किसानों और मजदूरों को गेहूं की फसल कटाई के लिए खेतों में भी निकलना है। कोरोना वायरस से बचने के लिए सबको मास्क पहनना जरूरी है।  फेसबुक पर वह छह मिनट 27 सेकेंड तक लाइव रही।  इस दौरान उन्होंन घर में ही मास्क बनाने का तरीका बताया। बाद में उन्होंने इसका कुछ हिस्सा अपनी ट्विटर अकाउंट पर भी डाला। 

उन्होंने कहा किलोग इन दिनों लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण घरों में हैं, लेकिन फिर भी जरूरी कामों दूध लेने, सब्जी, दवा आदि रोजमर्रा की चीजों को लेने के लिए उनको घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है। बाहर निकलने के मॉस्क जरूरी है। अब सरकारों ने मॉस्क न पहनने पर जुर्माने का प्रावधान भी कर दिया है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी भी है कि आप सब मास्क पहनें। 

 

swetha