Gold Price: Punjab में अब इस दाम पर मिलेंगे सोना-चांदी, जानें कैसे
punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 12:21 PM (IST)
पंजाब डेस्कः करवा चौथ से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को पंजाब में 24 कैरट सोने की कीमत 78,200 दर्ज की गई है जबकि मंगलवार को भी 77,800 की गई थी। यानी कि सोने के दाम में 400 रुपए बढ़ गए है। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 72,730 जबकि इससे पहले मंगलवार को भी 72,350 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 76,250 है जबकि सोमवार को भी 75,860 रिकार्ड की गई थी। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना महंगा, चांदी भी सुस्ती के बाद तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। चांदी के वायदा सुस्त शुरुआत के बाद सुधर गए। Comex पर सोना 2,679.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,678.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,684.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.68 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.75 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 31.82 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।