Gold Price Today: सस्ता हो गया सोना, जल्दी से Check करें आज का Rate
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 12:36 PM (IST)
पंजाब डेस्कः सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, पंजाब में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार सोमवार को 24 कैरट सोने की कीमत 125,750 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले सोना 126500 था। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 116,950 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 122, 610 है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड तनाव में कमी आने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड से दूरी बनाई। अब बाजार की नजरें इस हफ्ते होने वाली प्रमुख केंद्रीय बैंक बैठकों पर टिकी हैं, जहां मौद्रिक नीति से जुड़े अहम संकेत मिलने की उम्मीद है।

