दुबई से आए यात्री की कलाई घड़ी से 300 ग्राम सोना जब्त

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 09:39 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): एस.जी.आर.डी. (श्री गुरु रामदास) इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर से सोना तस्करों की साजिश को नाकाम कर दिया है।

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर तैनात असिस्टैंट कमिश्नर कस्टम अक्षत जैन की टीम ने दुबई से अमृतसर आए एक यात्री की कलाई वाली घड़ी से 300 ग्राम सोना जब्त किया है। दुबई व भारत में सोना तस्करी करने वाले इंटरनैशनल गैंग ने इस बार सोने की तस्करी करने के लिए यह नया पैंतरा बदला था लेकिन कस्टम टीम ने इस पैंतरे को फेल कर दिया है।

इस मामले में विशेष पहलू यह रहा कि सोने को कलाई पर लगाने वाली घड़ी के अंदर इस प्रकार से फिट किया गया था कि घड़ी सामान्य लग रही थी और चल भी रही थी। उस पर दर्शाता समय भी अंतर्राष्ट्रीय समय के अनुसार ही नजर आ रहा था। फिलहाल इस केस में कस्टम विभाग की तरफ से रिकवरी तो कम हुई है लेकिन इस केस को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है क्योंकि  यह सोना तस्करों का एक बड़ा पैंतरा था।             

Vatika