Gold-Silver की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, जानें अपने शहर का ताजा भाव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 05:08 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।  बुधवार को जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार  24 कैरट सोने की कीमत 126,700 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले कीमत 127,700 थी। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 117,830 है जबकि मंगलवार को 118,760 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 123,530 है।

बता दें कि MCX पर सोने का भाव  बुधवार (12 नवंबर) को 1,23,943 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। चांदी में भी तेजी आई है, ये 1,55,381 रुपए प्रति किग्रा पर है। डॉलर की कमजोरी और दिसंबर में यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से रेट कट की उम्मीदों ने इन कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया, जिससे आज भी इसकी कीमतें बढ़़ी हुई दिखी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड लगातार चौथे सेशन में चढ़ा। आज स्‍पॉट गोल्‍ड 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 4,120 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया। निवेशकों को उम्मीद है कि फेड रेट कट की संभावना को और मजबूत करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika