Gold–Silver Rate: आपके शहर में आज कितना है सोना–चांदी का भाव? यहां देखें…

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 03:46 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (17 नवंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। 

सोमवार को जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार  24 कैरट सोने की कीमत 126,500 दर्ज की गई है जबकि शनिवार को 24 कैरट सोना 126,800 रिकार्ड हुआ हैं। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 117,650है । बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 123,340 दर्ज की गई है। 

वहीं MCX पर सोना 0.26 फीसदी लुढ़का जबकि चांदी में 0.56 प्रतिशत की गिरावट आई है। फिलहाल सोना 1,23,297 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 1,55,140 रुपए प्रति किग्रा पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News