सोना हुआ और महंगा! बुधवार को Gold Rate में तेजी, चांदी भी चमकी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 12:40 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सोना-चांदी की कीमतों में बुधवार को उछाल देखने को मिला। दरअसल, बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 136,200 रिकार्ड की गई जबकि मंगलवार को 135,000 थी। 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 126,670 जबकि मंगलवार को 125,550 था। वहीं चांदी की 207,400 रिकार्ड की गई है।

बता दें कि  चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल रही है। पहली बार चांदी का भाव ₹2.5 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह $66 प्रति औंस के आस-पास कारोबार कर रही है।  इसके उलट कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी बनी हुई है। WTI क्रूड $55.93 प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड $59.71 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। यह 1980 के बाद पहली बार है जब चांदी की कीमत कच्चे तेल से ऊपर निकल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News