दुबई से लौटे 2 युवकों से एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों की कीमत का सोना

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 07:55 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : डायरेक्टोरेट ऑफ इंटेलिजेंट (डी.आर.आई.) की टीम ने दुबई से लौटे 2 युवकों से छुपा कर लाया गया सोना बरामद किया। दोनों ने पेस्ट बना कर सोना छुपाया हुआ था। बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। डी.आर.आई. के एडिशनल डायरेक्टर जनरल नितिन सैनी के निर्देशों पर विभाग के रिजनल यूनिट अमृतसर के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 युवक दुबई से सोना लेकर आ रहे है, जो कि उन्होंने पेस्ट बना कर हेडगियर और कपड़ों में छुपाया हुआ है। 

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने शारजाह की फ्लाईट से आए हुए 2 युवक पर शक होने पर तलाशी ली तो उनसे 6 किलो 400 ग्राम पेस्ट वाला सोना बरामद किया गया। इसमें शुद्ध सोना 3 किलो 600 ग्राम बरामद हुआ। बरामद किए गए सोने की मार्किट के अनुसार कीमत 2 करोड़ रुपए के करीब है। दोनों ही युवक जालंधर के रहने वाले है। दोनों को कस्टम चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि दोनों ही युवक टूरिस्ट वीजा लेकर दुबई गए थे और कुछ दिन के बाद ही वापस लौट रहे थे। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस मामले को लेकर आगे भी जांच की जा रही है। उनके संर्पकों को लेकर भी गहनता से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग की टीम ने मार्च में भी 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 4 करोड़ रुपए की कीमत का सोना बरामद किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini