Students को पहली बार मिला सुनहरा मौका, 15 तारीख तक जरुर कर लें ये काम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 06:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के विद्यार्थियों को पहली बार सुनहरा मौका मिला है। जानकारी के अनुसार राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) और विमुक्त, जनजातियों से संबंधित विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला योजना कमेटी गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत डॉ. अम्बेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के दिशानिर्देशों के अनुसार खोला गया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल खोला गया है।

सेखवां ने कहा कि यह पोर्टल पात्र विद्यार्थियों के समय पर आवेदन, संस्थाओं द्वारा उचित सत्यापन, अधिकारियों द्वारा अनुमोदन तथा वित्तीय सहायता का समय पर वितरण सुनिश्चित करके छात्रवृत्ति प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति प्रक्रिया के तहत नि:शुल्क शिप कार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है। आवश्यक सुधारों के बाद संस्थानों द्वारा पूर्ण मामले को अनुमोदन हेतु भेजने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 है।

इसके अलावा, छात्रवृत्ति के लिए स्कालरशिप ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 है। संबंधित विभागो, स्कालरशिप विभागों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग को ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News