पंजाब की महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, मिलेगी सरकारी नौकरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के सामाजिक सुरक्षा और स्त्री और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से विभिन्न जिलों के लिए आंगनवाड़ी वर्करों, छोटे आंगनवाड़ी वर्करों और आंगनवाड़ी हैलपरों की कुल 4481 खाली असामियों के लिए अर्ज़ियां मांगीं गई हैं।

उन्होंने बताया कि विभाग ने समूह जिलों के लिए 1170 आंगनवाड़ी वर्करों, 82 छोटे आंगनवाड़ी वर्करों और 3229 आंगनवाड़ी हैलपरों की असामियों के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इन असामियों के लिए सिर्फ स्त्री उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकतीं हैं और असामियों संबंधी निर्धारित योग्यता, स्थान, गांव /वार्ड, उम्र की हद, शैक्षिक योग्यता आदि शर्त का विवरण विभाग की वैबसाइट sswcd.punjab.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि केवल वेतन पर आधारित भर्ती संबंधी विवरण के लिए संबंधित जिले की वैबसाइट भी देखी जा सकती है या संबंधित जिला प्रोग्राम अफसर या बाल विकास प्रॉजेक्ट अफसर के दफ़्तर से भी संपर्क किया जा सकता है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News