पंजाबवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, न्यू चंडीगढ़ में घर बनाने का सुनहरी मौका

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 09:33 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत) : पंजाबवासी शिवालिक की पहाडिय़ों के पास अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं। ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (ग्माडा) ने इको सिटी-2, न्यू चंडीगढ़ में 289 रिहायशी प्लाटों की अलॉटमैंट के लिए आवेदन मांगे हैं। यह स्कीम 7 दिसम्बर को शुरू हुई थी और 14 जनवरी, 2021 को बंद होगी।

प्लाटों की अलॉटमैंट की कीमत 25 हजार रुपए प्रति गज तय की गई है। इस स्कीम में 200 गज, 300 गज, 400 गज, 450 गज, 500 गज, 1000 गज और 2000 गज आकार के प्लाटों की पेशकश की गई है।  ग्माडा के प्रवक्ता ने बताया कि यह स्कीम देश के सभी आम श्रेणी के नागरिकों (विदेशों में बसे लोगों को छोड़कर), जिनकी उम्र स्कीम में आवेदन करने की आखिरी तारीख तक 18 साल हो, के लिए खुली है। इस स्कीम में बुजुर्ग नागरिकों को अलॉटमैंट में प्राथमिकता दी जाएगी और उसके बाद अलॉटमैंट के लिए महिला आवेदकों को विचारा जाएगा। 

Vatika