ताईक्वांडो में मुक्तसर के आर्यन यादव को स्वर्णिम सफलता

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 12:12 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा/खुराना): ताईक्वांडो बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से गोवा के पणजी स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समर नैशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में सब जूनियर लड़के कैटेगरी (27-29 वर्ग) में मुक्तसर के खिलाड़ी आर्यन यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। 

गौरतलब है कि प्रदेश से भी इस चैंपियनशिप में काफी खिलाड़ी भाग लेने गए थे जिसमें मुक्तसर के आर्यन यादव ने उक्त कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है।बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कुमार सूर्या, साऊथ जोन के चेयरमैन एस. चलप्पा व ऑर्गेनाइजर सचिव विल्सन विंसैंट डू रोसारियो ने स्वर्ण पदक व सर्टीफिकेट प्रदान किया। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों से चैंपियनशिप में भाग लेने वाले विजेता खिलाडिय़ों को भी पदक व सर्टीफिकेट दिए गए। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या ने बताया कि चैंपियनशिप में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, यू.पी., महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु सहित अन्य देशों से भी बड़ी गिनती में खिलाडिय़ों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए ताईक्वांडो का उम्दा प्रदर्शन किया। 
 

Punjab Kesari