Golden Temple को मिली फिर धमकी, गिरफ्तार आरोपी को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:41 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अमृतसर में श्री दरबार साहिब से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। श्री दरबार साहिब को एक बार फिर धमकी भरी ईमेल मिली हैं। इस संबंधी जानकारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के चीफ सेक्रेटरी ने दी है। उन्होंने बताया कि पांचवें दिन फिर धमकी भरी ईमेल आई है।
बता दें कि, श्री दरबार साहिब को 5 दिनों में 6वीं धमकी मिली है। आरोपी ने श्री दरबार साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी दी है। पहली बार धमकी मिलने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट पर हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। ईमेल भेजकर RDX से उड़ाने की धमकियां देने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को तमिलनाडु से राउंडअप किया गया है। वहीं, इस मामले में अमृतसर पुलिस ने हरियाणा से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फरीदाबाद से हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान शुभम दूबे के नाम पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भूल्लर ने बताया कि धमकी भरे कई ई-मेल बीते समय में तमिलनाडु में भी सर्कुलेट हुए हैं। इस वजह से तमिलनाडु के कई अधिकारी भी पंजाब पुलिस के संपर्क में हैं। कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार शुभम दूबे (24) सॉफ्टवेयर इंजीनियर और वह 2 कंपनियों में जॉब कर चुका है। फिलहाल अब वह बेरोजगार है। शुभम से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि, आशंका जताई जा रही है कि श्री दरबार साहिब का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है। असल मकसद तमिलनाडु से जुड़े मुद्दों को उठाना है। भेजे गए धमकी भरे ई-मेल्स में शुरुआत में श्री दरबार साहिब का जिक्र किया गया है, लेकिन उसके बाद का पूरा संदर्भ तमिलनाडु और डीएमके से संबंधित घटनाओं पर केंद्रित है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here