Golden Temple को RDX से उड़ाने की मिल रही धमकियों के बीच सनसनीखेज खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:56 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): श्री दरबार साहिब को आर.डी.एक्स. से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल में अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कमिश्नरेट पुलिस को खास जानकारी दी है, अब पुलिस लगातार तीन दिन से मिल रहे धमकी भरे ई-मेल का तमिलनाडु कनेक्शन खंगालने में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने एस.जी.पी.सी. की शिकायत पर पहले दिन ही मामला दर्ज कर लिया था और सुरक्षा को देखते हुए श्री दरबार साहिब आस-पास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। बहुत जल्द पुलिस आरोपियों को ट्रेस कर लेगी और मामले को सुलझा लिया जाएगा।
ई-मेल का तमिलनाडु कनेक्शन ढूंढ रही कमिश्नरेट पुलिस
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की जानकारी के बाद अब पुलिस तीन दिन से आ रहे धमकी भरे ई-मेल का तमिलनाडु कनेक्शन खंगाल रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ई-मेल में बहुत सी बातें साउथ इंडिया के बारे में की गई है और उसमें श्री दरबार साहिब का भी जिक्र है। उन्होंने कहा कि तामिलनाडु पुलिस से भी संपर्क किया गया है और उनका कहना है कि उन्हें भी ऐसी ई-मेल मिलती है।
जालंधर से पहुंचा बम निरोधक दस्ता
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए जहां डॉग स्क्वायड व अर्धसैनिक बलों के साथ कमांडो दस्ते तैनात किए गए हैं, वहीं जालंधर से बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाकर तैनात कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के साथ साइबर सेल भी कर रहा जांच
धमकी भरे ई-मेल को लेकर राज्य की सुरक्षा एजेंसियां व साइबर क्राइम सैल जांच में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। डर का माहौल पैदा करने के लिए ऐसा किया गया है मगर पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और श्री दरबार साहिब आने वाले श्रद्धालुओं व शहर वासियों की सुरक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here