गृह मंत्रलाय ने एफसीआरए के तहत दी मंजूरी, विदेशों से चंदा हासिल कर सकेगा 'गोल्डन टेम्पल'

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 09:43 PM (IST)

जालंधर: सिखों के मक्का श्री दरबार साहिब में लगाए जाने वाले लंगर और अन्य सेवा कार्यों के लिए विदेशों से दान लेने की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी गृह मंत्रालय द्वारा फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफ सी आर ए ) के तहत दी गई है। पंजाब केसरी को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सचखंड श्री दरबार साहिब ने विदेशों से चंदा हासिल करने की मंजूरी के लिए ऍफ़ सी आर ए  के तहत प्रधान मंत्री कार्यलय के पास आवदेन दिया था। इस आवेदन पर इसी साल 27 मई को सरकारी स्तर पर चर्चा हुई थी, प्रधानमंत्री कार्यलय ने इस आवेदन पर आगामी कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को भेज दिया था, बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने इस आवेदन को मंजूर कर लिया है।  

इस मंजूरी के बाद अब श्री दरबार साहिब के आपरेशन चलाने वाली कानूनी संस्था सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में लंगर के लिए विदेश से भी चंदा हासिल कर सकेगी।  इस संस्था की स्थापना 1925 के सिख गुरुद्वारा एक्ट के तहत हुई है और यह संस्था अब तक अपने संचालन और गरीबों, जरूरतमंदों और छात्रों को लंगर के लिए अब तक देश से मिलने वाले चंदे पर ही निर्भर थी लेकिन इस मंजूरी के बाद अब संस्था किसी भी देश से चंदा हासिल कर सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News