Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए सुनहरा मौका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:06 AM (IST)

पंजाब डेस्कः शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने रही है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। अब इस यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया 14 अप्रैल से शुरू होगी, जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आप इसका लाभ ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप अमरनाथ यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो आप 14 अप्रैल यानी सोमवार से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। भक्त श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी किया जा सकता है, जिसे श्रद्धालु डाउनलोड करके यात्रा की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक में अमरनाथ यात्रा 2025 की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यात्रा दोनों मार्गों अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गंदेरबल जिले में बालटाल से एक साथ शुरू होगी। वहीं यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था और अपेक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। बता दें कि अमरनाथ यात्रा में लाखों भक्त हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह यात्रा श्रीनगर से लगभग 141 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुफा तक जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News