Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगी ये Free Service

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 08:45 AM (IST)

पंजाब डेस्कः माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, श्रद्धालुओं को अपने बच्चों के मुंडन की रस्म को महत्वपूर्ण रस्म को सुविधाजनक और सम्मानजनक तरीके संपन्न करवाने के लिए श्राइन बोर्ड ने बाणगंगा में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क मुंडन की दुकान खोली है। 

PunjabKesari

यह दुकान गीता मंदिर, बाणगंगा के पास स्नान घाट संख्या 3 पर स्थित है, जहां श्रद्धालुओं को निःशुल्क मुंडन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। मुंडन की दुकान का उद्घाटन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों की उपस्थिती में श्राइन बोर्ड के अन्य अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ किया। 

उद्घाटन के बाद सी.ई.ओ. ने कहा कि श्रद्धालुओं के कई अनुरोधों के जवाब में और अनुष्ठान के महत्व को समझते हुए श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार यह निःशुल्क सेवा शुरू की है। यह दुकान प्रतिदिन सुबह 7 बजे से सुर्यास्त तक खुली रहेगी और इसमें श्राइन बोर्ड के अनुभवी बार्बर काम करेंगे, जो पारंपरिक प्रथाओं के अनुसार मुंडन समारोह करने में कुशल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News