माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 10:00 AM (IST)

चिंतपूर्णी (राजन): शक्तिपीठ चिंतपूर्णी  मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर आर्इ है। बुधवार से मां के भक्त मंदिर में हवन पूजन कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने चिंतपूर्णी  मंदिर में कोरोना के चलते हवन डालने पर लगाई गई रोक को अब हटा लिया है लेकिन मंदिर में श्रद्धालुओं को हवन करने के दौरान डी.सी. ऊना राघव शर्मा द्वारा एस.ओ.पी. के साथ जारी किए गए निर्देशों का पालन करना होगा। 

उक्त मामले की पुष्टि मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने की है। मंदिर में हवन डालते समय श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टैंस का खास ध्यान रखना होगा, साथ ही बिना मास्क और फेस कवर के हवन डालने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालुओं को बैठने के लिए अपने साथ मैट की व्यवस्था करनी होगी। हवन डालने से पहले श्रद्धालु को मंदिर अधिकारी से अनुमति के लिए हवन पर्ची लेनी होगी। उसके बाद ही श्रद्धालु मंदिर में हवन कुंड में हवन डाल सकेंगे। मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने बताया कि बुधवार से डी.सी. ऊना के आदेशों के बाद कुछ शर्तों के साथ मंदिर में श्रद्धालुओं को हवन डालने की अनुमति देना शुरू कर दी जाएगी।

Vatika