गैस सिलैंडर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, 100 जिलों में शुरू हुई ये सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 10:32 AM (IST)

लुधियाना (खुराना): घरेलू गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलैंडर की सरल सप्लाई मुहैया करवाने के मकसद से गैस कंपनियों द्वारा देश के 100 जिलों में पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू की जा रही है जिनमें से 55 जिलों में सेवा को हरी झंडी दिखा दी गई है। 

इसके तहत खपतकार अपने इलाके की किसी भी मनपसंद गैस एजैंसी से गैस सिलैंडर की डिलीवरी प्राप्त कर सकेंगे। इंडेन गैस कंपनी के सेल्ज अधिकारी सुखराज सिंह ने बताया पटियाला में कंपनी द्वारा पोर्टेबिलिटी योजना शुरू कर दी गई है और कुछ दिनों के बाद यह योजना लुधियाना की गैस एजैंसियों में भी शुरू होगी। उक्त योजना से उन खपतकारों को राहत मिलेगी जो अपनी संबंधित गैस एजैंसियों के डीलरों की मनमानियों या ओवर चार्जिंग से परेशान हैं।

Content Writer

Vatika