शराब के शौकीनों की हो गई बल्ले-बल्ले, 10 रुपये में Royal Stag और 100 रुपये में...

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 06:02 PM (IST)

भोगपुर : नगर कौंसिल भोगपुर के 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां जारी हैं। इन चुनावों में विभिन्न राजनीतिक दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, जिसके लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। 

जहां पैसे व अन्य चीजें वोटरों तक पहुंचाने के लिए उम्मीदवार जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं शराब के शौकीनों को शराब पहुंचाने के लिए भी उम्मीदवारों द्वारा अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि मुख्य रूप से नगर परिषद चुनाव में दो गुट आमने-सामने हैं। इन दोनों गुटों द्वारा वोटरों तक शराब पहुंचाने के लिए नया तरीका अपनाया जा रहा है। दोनों गुटों द्वारा 10 रुपये और 100 रुपये के नोटों की नई गड्डियां लेकर नोट वोटरों को बांटे जा रहे हैं। इसके आधार पर शराब के ठेकों पर 10 और 100 रुपये के नोटों के बदले रॉयल स्टैग और RC ब्रांड की शराब की बोतलें दी जा रही है।          

एक्साइज विभाग द्वारा चुनाव में शराब के दुरुपयोग को रोकने के लिए बेशक बड़े दावे किए जाते है पर असल में स्थिती कुछ और ही है। अब जबकि 21 दिसंबर को नगर काउंसिल भोगपुर के चुनाव के लिए मतदान होना है ऐसी स्थिती में एक्साइज विभाग कैसी सख्ती करता है। सूत्रों से पता चला है कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा भी इसके अलावा अवैध तौर पर शराब स्टोर की गई है जो आने वाले दिनों में वोटरों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News