छठ महापर्व पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दिया यह तोहफा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 03:31 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : छठ महापर्व को लेकर पंजाब से बिहार लौटने वाले प्रवासी यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा दिलाते हुए पूजा एक्सप्रैस रेलगाड़ी चलाने का एक तोहफा प्रदान किया है। ये रेलगाड़ी हफ्ते भर में तीन दिन चलेगी। रेलवे ने इस पर्व को लेकर अमृतसर-दरभंगा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि छठ महापर्व को लेकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के कई शहरों में काम करने वाले हजारों प्रवासी लोग अपने घरों की ओर रूख करते हैं। इसके चलते लोगों अपने गांव जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते सामान्य ट्रेनों में सीट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है।

इन दिक्कतों के मद्देनज़र ही रेलवे ने अमृतसर-दरभंगा स्पैशल ट्रेन का चलाने का ऐलान किया है। उक्त स्पैशल ट्रेन दरभंगा पहुंचने से पहले आने वाले मुख्य रेलवे स्टेशनों जैसे कि समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और छपरा जैसे प्रमुख स्टेशनों से भी गुजरेगी, जिससे बिहार के बड़े हिस्से के यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने इस विशेष ट्रेन को संख्या नंबर-04610 अलाट किया है। यह रेलगाड़ी अमृतसर से 22 सितम्बर से 28 नवंबर तक हर सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। वहीं वापसी में ये ट्रेन संख्या 04609 दरभंगा से 24 सितंबर से 30 नवंबर तक हर बुधवार, रविवार और सोमवार को रवाना होगी। रेलवे की इस स्पैशल ट्रेन से प्रवासियों को न केवल टिकट की सुविधा मिलेगी, बल्कि उन्हें समय पर अपने घर पहुंचने में भी आसानी होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News