Weather Update: बेहद गर्मी झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर, खिलेंगे किसानों के चेहरे

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 06:54 PM (IST)

लुधियाना(नरेंद्र): उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन पंजाब में मानसून की दस्तक के बावजूद कुछ ही इलाकों में बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार अब आने वाले दिनों में मानसून पंजाब में खुलकर बरसेगा क्योंकि मानसून अब पूरी तरह से पंजाब में छा गया है और मौसम विभाग ने यह भविष्यवानी की है कि 4 जुलाई से पूरे पंजाब में बारिश की संभावना है और यह पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में होगी। उन्होंने कहा कि धान के सीजन को लेकर भी यह बारिश काफी लाभदायक है।

मौसम संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर ने बताया कि पंजाब में 4 जुलाई से मानसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा और हलकी बारिश लगभग पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में होगी। उन्होंने कहा कि जहां किसानों को इस बारिश से भरपूर पानी धान की फसल के लिए मिलेगा, वहीं आम आदमी जो बीते कई दिनों से गर्मी से परेशान हैं उन्हें भी कुछ राहत मिलेगी और पारे में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

 

Edited By

Sunita sarangal