पंजाब के इस जिले के लोगों को तोहफा, नए साल में मिलेगी बड़ी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 11:46 AM (IST)

पटियाला/सनौर : आज से शुरु होने जा रहे न्यू ईयर 2025 में पटियालावासियों को लंबे समय से लटके प्रोजेक्ट पूरे हो मिलेंगे, इससे कई क्षेत्रों में बड़ी राहत भी मिलेगी। साल के आखिरी दिन पटियाला के डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने आज पी.डी.ए. (पटियाला विकास अथारिटी) के विकास प्रोजेक्टों की समीक्षा कर पी.डी.ए., नगर निगम, बिजली निगम, ड्रेनेज और अन्य विभागों को आपसी तालमेल के साथ सभी प्रोजेक्टों को तेजी के साथ पूरा करने के लिए कहा।

डिप्टी कमिश्नर ने पी.डी.ए. की 7 अलग-अलग साइटें नगर निगम को तबदील करने, हैरिटेज स्ट्रीट, छोटी नदी और बड़ी नदी के नवीनीकरण के लंबित पड़े कामों समेत अन्य प्रोजैक्टों का जायजा लिया। इस मौके पर पी.डी.ए. के मुख्य प्रशासक मनीषा राणा, नगर निगम के कमिश्नर डा. रजत ओबराय, वन मंडल अफसर विद्या सागरी, अतिरिक्त प्रशासक पी.डी.ए. जश्नप्रीत कौर गिल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डा. प्रीति यादव ने सांझी मीटिंग की अध्यक्षता करते अकाल काम्प्लैक्स नजदीक अमर आश्रम, 15 एकड़ साइट (नजदीक गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब), 3.65 एकड़ पी.आर.टी.सी. साइट नाभा रोड, 2.26 एकड़ साइट पाकेट बी फुलकियां एन्क्लेव, जिला प्रशासनिक काम्प्लैक्स के सामने कमर्शियल पाकेट, फुलकियां एन्क्लेव, शेर-ए-पंजाब मार्कीट नजदीक कमर्शियल पाकेट साइटें नगर निगम को तबदील करने की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने पी.डी.ए., नगर निगम, बिजली निगम, ड्रेनेज और अन्य विभागों को कहा कि सभी काम आपसी तालमेल करते समयबद्ध ढंग के साथ निपटाए जाएं।

PunjabKesari

इसी दौरान डिप्टी कमिश्नर ने हैरिटेज स्ट्रीट के लटकते मसलों की समीक्षा करते पी.डी.ए., बिजली निगम और नगर निगम के अधिकारियों को हिदायत की कि लोगों की मुश्किल के मद्देनजर इस प्रोजैक्ट के लटकते कामों को समयबद्ध ढंग के साथ मुकम्मल करने को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने छोटी नदी और बड़ी नदी के नवीनीकरण के बकाया कामों के लिए जंगलात और जंगली जीव विभागों से एन.ओ.सी. लेने के लिए अपेक्षित प्रक्रिया तुरंत मुकम्मल की जाए। इस बैठक मौके जंगली जीव वन मंडल अफसर गुरमनप्रीत सिंह, नगर निगम के निगरान इंजीनियर हरकिरण सिंह, ड्रेनेज विभाग के निगरान इंजीनियर राजिन्द्र घई, पी.डी.ए., बिजली निगम, सीवरेज बोर्ड और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News