PSEB के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 01:04 PM (IST)

मोहालीः पंजाब में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि स्कूलों का सैशन शुरू होने से पहले ही विद्यार्थियों को किताबे मिल जाएंगी। उक्त किताबों की छपाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा फरवरी के आखिर तक अपने क्षेत्र के डिपुओं को 2.25 करोड़ के करीब किताब मुहैया करवाई जाएंगी और स्कूलों में अगले सैशन की किताबे मार्च में ही पहुंच जाएंगी।
दरअसल, पिछले कई सालों से विद्यार्थियों के साथ-साथ मां-बाप की भी यह शिकायत रहती थी कि उनके आधा सैशन पूरा होने के बाद ही किताबे मिलती है। इस कारण पंजाब बोर्ड ने किताबों की छपाई का काम पहल के आधार पर किया है।
साल 2023-23 के सैशन की 6वीं और 12वीं कक्षा तक की किताबों की सप्लाई लुधियाना सहित कई जिलों में पूरी नहीं हो सकी थी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो.योगराज का कहना है कि बोर्ड अपने स्तर पर सैशन के शुरू में किताबे मुहैया करवाने के लिए तैयार है। 28 फरवरी, 2023 तक अपने क्षेत्र के डिपूओं को किताबों का पूरा सैट मुहैया करवाया जाएगा।