पंजाब की महिलाओं को सरकार देगी 51,000 रुपए! जानें कब और कैसे
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 02:45 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा "आशीर्वाद स्कीम" के तहत चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अनुसूचित जातियों के 4503 लाभार्थियों को 22.97 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। इस संबंध में सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत ज़िला अमृतसर, बरनाला, फरीदकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, मोहाली, संगरूर, मालेरकोटला और तरनतारन से कुल 4503 लाभार्थियों के आवेदन आशीर्वाद पोर्टल पर प्राप्त हुए थे। इन्हें कवर करने के लिए 22.97 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।
इसमें से ज़िला अमृतसर के 1268, बरनाला के 107, फरीदकोट के 343, फतेहगढ़ साहिब के 193, गुरदासपुर के 57, होशियारपुर के 668, मानसा के 286, श्री मुक्तसर साहिब के 255, पटियाला के 349, पठानकोट के 55, रूपनगर के 196, मोहाली के 266, संगरूर के 155, मालेरकोटला के 37 और तरनतारन के 268 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही आशीर्वाद स्कीम के तहत योग्य लाभार्थियों को ₹51,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाते हुए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की सुविधा शुरू की है। मंत्री ने बताया कि इच्छुक लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ घर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थी अपनी बेटी की शादी की तारीख से एक महीना पहले और एक महीना बाद तक आवेदन कर सकते हैं।