पंजाब के स्कूलों के Students के लिए Good News, छुट्टियों के बीच जारी हुए ये  Order

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 09:55 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पी.एम. पोषण स्कीम (पहले मिड-डे मील) स्कीम के अंतर्गत दिए जाने वाले दोपहर के भोजन के मेन्यू में पंजाब मिड-डे मील सोसाइटी द्वारा  बदलाव किया गया है, इसमें दाल माह-चना शामिल किया गया है। 1 जुलाई से विभाग नया मेन्यू लागू करेगा, क्योंकि अभी फिलहाल स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही है। 

Mid Day Meal Menu
सोमवार-दाल (मौसमी सब्जी मिलाकर) और रोटी
मंगलवार-राजमाह और चावल
बुधवार-काले -सफेद चने आलू मिलाकर और पूरी रोटी।
गुरुवार-कढ़ी आलू प्याज के पकौड़े सहित और चावल 
शुक्रवार-मौसमी सब्जी और रोटी
शनिवार-दाल माह चने चावल और मौसमी फल 
हफ्ते में एक दिन  विद्यार्थियों को स्वीट डिश के रूप में खीर भी दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News