Punjab में 10 लाख रुपए तक का इलाज Free, बिना नीले-पीले कार्ड के, जानें कैसे मिलेगा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 03:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाबवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की आज से आधिकारिक शुरुआत हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज से इस योजना की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
इस अवसर पर संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में कई ऐसे परिवार हैं जो पैसे की कमी के कारण इलाज नहीं करवा पाते और अपनों से कह देते हैं कि हमारा इलाज मत करवाओ, सब भगवान पर छोड़ दो। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों ने आम लोगों की तकलीफों की कभी परवाह नहीं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना' के तहत अब पंजाब का हर परिवार बड़े-बड़े अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेगा, जबकि पहले इलाज से पहले पैसे पूछे जाते थे, फिर इलाज होता था।
उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए किसी नीले या पीले कार्ड की जरूरत नहीं है, सिर्फ वोटर कार्ड और आधार कार्ड दिखाने से इलाज संभव होगा। उन्होंने कहा, "शायद मैंने पिछले जन्म में कोई पुण्य किए होंगे जो मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए इतना बड़ा काम हो रहा है।" मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत सिर्फ एक हेल्थ कार्ड बनवाना होगा, कोई लंबा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।