पंजाब के इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी, अब एक क्लिक पर...

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 05:53 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): रेलवे फाटक बंद होने पर घंटों होने वाली परेशानी से अब लोगों को राहत मिल सकती है। इसका कारण यह है कि लोगों को अब घर बैठे ही पता चल जाया करेगा कि फाटक खुला है या बंद। इस तरह फाटक बंद होने की स्थिति में लोग समय के अनुसार घर से काम पर निकलकर समय पर पहुंच सकेंगे। एक क्लिक करते ही मुक्तसर के फाटकों के बंद होने की जानकारी मिल जाएगी। मुक्तसर के 2 युवाओं ने फाटक ऐप की शुरुआत की है, जिसके जरिए घर बैठे आप रेलवे फाटक बंद या खुला होने की जानकारी ले सकते हैं।

बूड़ागुज्जर रोड फाटक पर तो फाटक बंद होने पर घंटों जाम की स्थिति बन जाती है और कई स्कूल होने के चलते विद्यार्थियों को गर्मी में काफी परेशानी होती है। वहीं आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब लोगों को इस समस्या से कुछ राहत मिलेगी क्योंकि लोग फाटक ऐप के जरिए घर से निकलते समय फाटक बंद होने का स्टेटस चैक करके निकल सकेंगे, जिससे समस्या नहीं आएगी और समय भी बचेगा।

ऐप की शुरुआत करने वाले युवा करन लूना व लविश चुघ का कहना है कि उनकी सोच यही है कि लोग बेवजह फाटक पर ट्रैफिक में न फंसे रहें और उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी कारण उन्होंने फाटक ऐप शुरू की है, जिसमें फिलहाल मुक्तसर के फाटकों की अपडेट मिलेगी। जल्द ही बठिंडा के फाटकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। फाटक ऐप अब प्ले स्टोर एवं ऐप स्टोर दोनों पर डाऊनलोड के लिए उपलब्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News