रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस Route पर लोगों को मिली ये सुविधा

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 08:18 AM (IST)

जालंधर: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रेलवे विभाग ने करतारपुर निवासियों की मांग पर हावड़ा मेल (13005/ 13006) और सरयू यमुना एक्सप्रैस (14649/ 14650) का करतारपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है। अमृतसर रूट की उक्त ट्रेनें दोनों दिशाओं में करतारपुर स्टेशन पर 1 मिनट रुक कर जाएंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 14 मई से यह निर्णय लागू होगा।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जालंधर लोकसभा उपचुनाव के दौरान पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना को करतारपुर निवासियों ने एक ज्ञापन सौंप कर उक्त ट्रेनों का करतारपुर स्टेशन पर स्टॉपेज देने की गुहार लगाई थी। श्री खन्ना ने लोगों को आश्वासन दिया था कि वे इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनकी इस समस्या का समाधान करवाएंगे। रेल मंत्री के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने तुरंत इस संबंध में निर्णय लेकर लोगों को राहत दी।
 

Content Writer

Vatika